Home Crime News 14 किलो सोना लूटने वाले मास्टर माइंड सहित 4 गिरफ्तार

14 किलो सोना लूटने वाले मास्टर माइंड सहित 4 गिरफ्तार

0

लुधियाना। गिल रोड पर स्थित मणपुरम गोल्ड लोन कंपनी में हुई 14 किलो सोने व 2.23 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मास्टर माइंड उत्तम कुमार उर्फ दीपू समेत गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दीपू ने इसके लिए दूसरे ग्रुप के सरगना अनिल लाल उर्फ बंगाली व राहुल के साथ पार्टनरशिप की थी, जबकि अन्य आरोपियों को हिस्सा देना था।
V/O : इस बात का खुलासा एडीसीपी क्राइम मुखविदंर सिंह भुल्लर ने प्रेस काफ्रैंस के दौरान किया। वारदात को अंजाम देने वाले 8 लोग पुलिस गिरफत से बाहर है। पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया 5 किलो 30 ग्राम सोना, 2 पिस्तौल, 6 कारतूस, 1 मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया है।
vlcsnap-2015-08-06-18h13m10s175
एडीसीपी क्राइम ने बताया कि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बिहार में भी तीन टीमें भेजी गई हैं। पूछताछ के दाैरान आरोपियों से पता चला कि उत्तम कुमार उर्फ दीपू की डाबा में बिजली मैकेनिक की दुकान है। आरोपी ने इसी ब्रांच से 5 तोले सोना गिरवी रख 62 हजार रुपए का लोन लिया था। अन्य आरोपियों के साथ उसकी आपराधिक वारदातों के चलते जानपहचान थी। ब्रांच में सुरक्षा व्यवस्था की कमी होने के कारण दीपू ने लूट की वारदात की याेजना बना ली। इसके चलते उसने करीब 6 महीने पहले ही यूपी से पिस्तौल भी मंगवा कर रख लिया।

Exit mobile version