Home Current Affairs जब मुख्य मंत्री और अनिल विज राजी तो किसी की नहीं चलेगी...

जब मुख्य मंत्री और अनिल विज राजी तो किसी की नहीं चलेगी बाजी :अनिल विज

0

भाजपा का कार्यकर्ता शिविर का कुरुक्षेत्र में विधिवत आगाज , स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी समारोह में पहुचे एक बार फिर विज ने दिया बेबाक ब्यान कहा , जब मुख्य मंत्री और अनिल विज राजी तो किसी की नहीं चलेगी बाजी , अनिल विज ने संसंद में चल रहे गतिरोध पर भी खूब बोला काग्रेस पर खरी खरी सुनाई अनिल विज ने संसद में चल रहे गतिरोध पर काग्रेस को खूब खरी खरी सुनाई , उन्होंने काग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी की और इशारा करते हुए कहा की सो चूहे खा कर अब बिल्ली हज को चली है ,अनिल विज ने काग्रेस के कार्यकाल में हुए घोटालो को भी गिनवाया और उन्होंने कहा की काग्रेस के कार्यकाल में उनको सदन से बहार निकलवा दिया जाता था
anil vij
विज ने मुख्य मंत्री खट्टर को अपना परम मित्र बताते हुए कहा की मेरा उनसे कोई भी मतभेद नही ,साथ ही विज ने कहा जब सी एम् और अनिल विज राजी तो किसी की नही चलेगी बाजी ,स्वाथ्स्य मंत्री विज ने कहा की एक सप्ताह के अंदर पीने के पानी की सार्वजनिक सप्लाई दरुस्त कर दी जाएगी , उन्होंने कहा की समय अवधि के बाद पानी की टंकियो को चेक किया जायेगा और खामी पाने जाने पर सम्बधित अधिकारी को बक्शा नही जायेगा

Exit mobile version