Home Crime News ज़हर दे कर की एक व्यक्ति की हत्या

ज़हर दे कर की एक व्यक्ति की हत्या

0

फरीदकोट शहर के कोटकपूरा में एक व्यक्ति की ज़हर दे कर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है।म्रतिक की पत्नी के बयानों के आधार पर कोटकपूरा के ही रहने वाले एक व्यक्ति पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है,परन्तु आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है प्राप्त जानकारी अनुसार तेग़ बहादुर नगर के रहने वाले हरजिन्दर सिंह को शहर के ही रहने वाले रोमी सिंह और रेशम सिंह ने कथित तौर पर कोई ज़हरीली चीज़ दी जिस कारण उस की हस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।मृतक की पत्नी गुरचरण कोर ने बताया कि उसे उसके पति का फ़ोन आया था कि उक्त दोषी उसे कही ले कर जा रहे हैं और इस के बाद उसका मोबायल फ़ोन बंद हो गया,बाद में रोमी उनके घर आया और कहने लगा कि हरजिन्दर सिंह बेहोशी की हालत में जैतो चुंगी के पास पड़ा है उन्होंने जैतो चुंगी के पास जाकर देखा तो हरजिन्दर सिंह के मुँह में से झाग निकल रही थी उसको बचाने के लिए हस्पताल ले जाया जा रहा थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।सीटी कोटकपूरा पुलिस ने धारा 302 के अंतर्गत दोषियों ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version