Home Crime News बासपा के पूर्व विधायक बलवीर सिंहकिवाना भाई एवं भट्ठा कारोबारी जसवीर सिंह...

बासपा के पूर्व विधायक बलवीर सिंहकिवाना भाई एवं भट्ठा कारोबारी जसवीर सिंह के गायब होने के मामले में परिजनों और भट्ठा व्यापारियों ने एसपी दफ्तर पर पहुंचकर प्रदर्शन कर शिकायत की।

0

शामली बासपा के पूर्व विधायक बलवीर सिंहकिवाना भाई एवं भट्ठा कारोबारी जसवीर सिंह के गायब होने के मामले में परिजनों और भट्ठा व्यापारियों ने एसपी दफ्तर पर पहुंचकर प्रदर्शन कर शिकायत की।पूर्व विधायक बलवीर सिंह ने कहा उनके छोटे भाई जसवीर सिंह 27 जून की सुबह करीब साढ़े छह बजे सरूरपुर गांव में स्थित अपने मान ब्रिक फील्ड से बाइक से सोनू ड्राइवर के साथ गौरीपुर मोड़ गए थे। वहां से उन्होंने सोनू को यह कहां था कि मुझे यहीं छोड़ दो मैं बस से चला जाएगा। इसके बाद सोनू भट्ठे पर पहुंच गया था। लेकिन जसवीर अभी तक घर नहीं पहुंची, और न ही उसका रिश्तेदारी और आसपास कहीं पता नहीं चला। उनका फोन बंद चल रहा है। मोबाइल की शनिवार को सुबह करीब 9:30 बजे की अंतिम लोकेशन दिल्ली की मिली है। इससे परिजन काफी परेशान हैं। उन्होंने एसपी दफ्तर पर पहुंचकर प्रदर्शन कर शिकायत की है।

Exit mobile version