Home Current Affairs स्‍टेट बैंक ऑफ़ पटियाला ने राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्राप्‍त लेखक को सम्‍मानित किया

स्‍टेट बैंक ऑफ़ पटियाला ने राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्राप्‍त लेखक को सम्‍मानित किया

0

स्‍टेट बैंक ऑफ़ पटियाला ने बैंक से प्रबन्‍धक के पद से सेवानिवृत्‍त श्री महेश चन्‍द को उनकी पुस्‍तक “बदकिस्‍मत हैं वो नर ” को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार हेतु चुने जाने के लिए सम्‍मानित किया। बैंक के उप महाप्रबन्‍धक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्री निशीथ कुमार ने श्री महेश चन्‍द को शॉल एवं स्‍मृति चिन्‍ह देकर सम्‍मानित किया। श्री निशीथ ने अपने संबोधन में कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है और हम सबको इस उपलब्धि के लिए गर्व है। साथ ही, उन्‍होंने श्री महेश चन्‍द को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर, श्री के.एस.ढींडसा, सहायक महाप्रबन्‍धक एवं अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Exit mobile version