Home Crime News सड़क दुर्घटना में 3 की मौत

सड़क दुर्घटना में 3 की मौत

0

गैरतगंज। भोपाल सागर मुख्य सड़क मार्ग पर ग्राम बर्री और बेगमगंज के बीच रात 11 बजे 2 मोटर साईकिल आपस में भिड़ी। जिसमे मोटर साईकिल सवार 3 लोगो की मौत ही गई।जानकारी के मुताविक दोनों ही मोटर साइकिलों पर तीन तीन सवारी बैठी थी भिड़ंत में आलमपुर एवम् विदिशा निवासी की मौत होने की जानकारी मिली है।।

Exit mobile version