Home Current Affairs बाबा फ़रीद आगमन पर्व दौरान पुरातन विरसो की झांकियें होंगी मुख्य...

बाबा फ़रीद आगमन पर्व दौरान पुरातन विरसो की झांकियें होंगी मुख्य आकरशण

0

फरीदकोट (शरणजीत ) बाबा फ़रीद आगमन पर्व 2015 के प्रबंधों का जायज़ा लेने के लिए एक विशेष मीटिंग मैडम सोनाली गिरी अधिक डिप्टी कमिशनर की अध्यक्षीय नीचे हुई। इसके इलावा इस मीटिंग में श्री रोशन लाल, सचिव रेड क्रास, स.छतरपाल सिंह डी डी पी ओ, श्रीमती कश्मीर कौर डी यह पी, श्रीमती छिन्दर पाल कौर सी डी पी ओ, स. रघवीर सिंह खारा जिला यूथ कोआरडीनेटर, नहरू युवा केंद्र और सम्बन्धित अधिकारी हाजिर थे।
मीटिंग को संबोधन करते मैडम सोनाली गिरी ने कहा कि 19 सितम्बर को दरबार गंज में पुरातन विरसे की झलक दिखलाती एक बहुत ही आकर्षक नुमायश लगाई जायेगी जिस में अलग -अलग ग्रामीण दृश्यों की झांकी, पुराने यंत्र, पुराने सिक्के और पुरातन विरसो के साथ सम्बन्धित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इस के इलावा दरबार गंज में नौजवान लड़के लड़कियों के ग्रामीण संस्कृति मुकाबले भी करवाए जाएंगे। उनहोने बाबा फ़रीद आगमन पर्व दौरान लंगर लगाने वाली संस्थायों से अपील की कि वातावरण और सफ़ाई आदि का ख़ास ख़्याल रखने और लंगर के लिए इस्तेमाल होने वाली डिसपोजएबल प्लेटों और गिलास को सड़को पर न फेंके और कूड़ेदान इस्तेमाल करने को प्रथमता दें और लंगर दौरान लगाए जाने वाले साउंड व्यवस्था की आवाज़ भी कम रखी जाये। इस के इलावा यह भी अपील की कि आगमन पर्व दौरान अपने -अपने घरों में दीपमाळा करके बाबा फ़रीद जी की खुशियाँ प्राप्त करें ।

Exit mobile version