Home Crime News स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुगर की देशी दवाई बेचता फर्जी डाक्टर...

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुगर की देशी दवाई बेचता फर्जी डाक्टर किया काबू

0

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज रादौर में लोगो को शुगर (डायबटीज ) की बीमारी की अवैध तरीके से देशी दवाई बेचता एक फर्जी डाक्टर काबू किया है। पकड़ा गया फर्जी डाक्टर शुगर के मरीजों को 3 पुड़िया में ही बिमारी को खत्म करने का दावा करता था। जिसके चलते लोग आसानी से उसके झांसे में आ जाते थे। फिलहाल पुलिस पकड़े गए इस फर्जी डाक्टर से पूछताछ कर कार्यवाही में जुट गयी है।
एक भूखे को रोटी और किसी बीमार को उसके मर्ज की दवा मिल जाए तो वो उसके लिए किसी वरदान से कम नही होता। लेकिन आजकल कुछ शातिर लोग उस व्यक्ति की मजबूरी फायदा उठाकर अपनी जेबे भर रहे है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है रादौर में जहाँ एक फर्जी डाक्टर केम्प लगा लोगो को शुगर की बिमारी को खत्म करने का दावा कर जड़ी -बूटी की देशी दवा बताकर मरीजों को लूट रहा था। लेकिन किसी जागरूक व्यक्ति ने इस फर्जी डाक्टर की शिकायत स्वास्थ्य विभाग को कर दी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस फर्जी डाक्टर को मोके से धर दबोचा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब इस फर्जी डाक्टर से कैम्प की अनुमति व उसके डाक्टरी प्रमाणपत्र मांगे तो इस फर्जी डाक्टर ने पहले तो स्वास्थ्य विभाग की टीम पर रौब झाड़ा जिसके बाद टीम में शामिल डाक्टर विजय परमार ने पुलिस को सुचना दी। मोके पर पंहुची पुलिस ने इस फर्जी डाक्टर को गिरफ्तार कर दवाई को कब्जे में ले लिया है। इस फर्जी डाक्टर का खुलासा होते ही जैसे -जैसे मरीज जो इससे दवाई ले गए थे वो थाने में ही दवाई वापिस कर अपने पैसे लेने के लिए पंहुच गए।
फिलहाल पुलिस पकड़े गए इस फर्जी डाक्टर से कड़ी पूछताछ कर रही है। जाँच अधिकारी दलबीर सिंह का कहना है की दवाइयों को कब्जे में लेकर सैम्पल के लिए भेजा जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version