Home Current Affairs बाबा फ़रीद मेले में किक बाक्सिंग चौथा गोल्ड कप करवाने सम्बन्धित...

बाबा फ़रीद मेले में किक बाक्सिंग चौथा गोल्ड कप करवाने सम्बन्धित मीटिंग अयोजित

0

फरीदकोट(शरणजीत )-ज़िला किक बाक्सिंग एसोसिएशन की तरफ से बाबा फ़रीद जी के मेले में बाबा फ़रीद किक बाक्सिंग गोल्ड कप तारीख़ 19 ,20 ,21 सितम्बर 2015 को करवाने सम्बन्धित आफिसर क्लब फरीदकोट में मीटिंग अयोजित कर विचार विमर्श किया ग्या जिस में खिलाड़ियों,रैफ़री,प्रशिक्षकों की रिहायश का और खाने -पीने का प्रबंध,विजेता खिलाड़ियों को मैडल,सर्टीफिकेट और नगद इनाम,स्र.दविन्दर सिंह गर्चा रिट: उलम्पियन को एसोसिएशन की तरफ से विशेष बुलावे और सम्मानित करना,नेशनल खिलाडी हेमां रानी को इंडिया स्पोर्टस संग की तरफ से टालकटोरा स्टेडियम दिल्ली) में 19 ,20 ,21 को सम्मानित करके एसोसिएशन की तरफ से अलग तौर पर 11000 /-रुपए का नगद इनाम देना,किक बाक्सिंग प्रशिक्षक मैडम रुपिन्दर कौर को एसोसिएशन की तरफ से 11000 /-रुपए के साथ सम्मानित करने ,टैंट और साउंड के प्रबंध बारे,इस चैंपियनशिप में स्टेज पर ड्युटिया का प्रबंध,किक बाक्सिंग एसोसिएशन की तरफ से अपने पुराने सदस्यों की मैंबरशिप रद्द करना और नये सदस्यों को एसोसिएशन में मैंबरशिप देने सम्बन्धित विचार विमर्श किया गया।इस मौके स्र. हरदीप सिंह शिखर जुआंइट सचिव भारत सरकार,सुखजिन्दर सिंह सम्रा, जसपाल सिंह सरपंच गाँव घुग्याना सरप्रस्त,पंकज बांसल प्रधान ज़िला किक बाकसिंघ मार्शल आर्ट क्लब फरीदकोट की तरफ से विचार पेश किए गए। इस समय गुरतेज सिंह (तेजा बलवान)ऐम.सी,डा:धर्मवीर ऐम.सी,तारा सिंह भट्टी ऐम.सी,बाबा करनैल सिंह प्रधान बाबा जीवन सिंह गुरुद्वारा,हरनेक सिंह,सुखदेव सिंह मट्टू,सुखदे सिंह चेयरमैन,डी.पी.रजिन्दर सिंह,हैपी कोटकपूरा,कुलजीत सिंह,रवि सिंह,गुरवीर सिंह,हरप्रीत सिंह,मैडम कल्पना,जौरा सिंह वायस प्रधान हैंडीकैपट एसोशिएशन पंजाब,मैडम रुपिन्दर कौर ख़ज़ांची,बलदीप सिंह रुपाणा प्रधान इंडियन माशल आर्ट एसोशिएशन पंजाब विशेष तौर पर उपस्थित थे और इन के इलावा भारी संख्या में मैंबर और आदरणिय सज्जन उपस्थित थे।

Exit mobile version