Home Crime News लखनऊ क्राइम ब्रांच को एक और बड़ी सफलता ,स्वास्थ विभाग में फ़र्ज़ी...

लखनऊ क्राइम ब्रांच को एक और बड़ी सफलता ,स्वास्थ विभाग में फ़र्ज़ी तरीके से नौकरी दिलाने वाले गिरोह का भाण्डाफोड़

0

लखनऊ-(रंजीत सिंह राठौर)थाना- वजीरगंज छेत्र अंतर्गत रिवरबैंक कालोनी के पास से अपराध शाखा ने चार जालसाजो को गिरफ्तार किया है ,इनके विरुद्ध थाना वजीरगंज में जालसाजी, धोखाधड़ी आदि के मामले दर्ज़ है ।
विस्वस्त सूत्रो के अनुसार पूर्व में आरोपित चारो जालसाज बाराबंकी वा बहराइच जिले में भी कई बेरोजगारो को लाखो का चूना लगा चुके है ।जालसाजो के गिरोह की धर पकड़ में ,उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक फज़हल उर्रहमान आरक्षीगण मो0 शरीफ, ब्रजेश कुमार,संदीप कनौजिया , मो. इमरान, नीरज कुमार , हमीदुल्लाह,सुनील ,देवेश वा राघवेन्द्र अपराध शाखा की इस टीम ने मुख्य भूमिका निभाई

Exit mobile version