Home Current Affairs आईके गुजराल पीटीयू को यूजीसी ने ओपन व डिस्टेंस लर्निंग सेंटर चलाने...

आईके गुजराल पीटीयू को यूजीसी ने ओपन व डिस्टेंस लर्निंग सेंटर चलाने की अनुमति दी

0

लुधियाना:आईके गुजराल पीटीयू को यूजीसी ने ओपन व डिस्टेंस लर्निंग सेंटर चलाने की अनुमति दे दी है। इंडस्ट्री व टेक्नीकल एजुकेशन मिनिस्टर मदन मोहन मित्तल ने यह जानकारी दी। वह शहर में फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन के कार्यक्रम में आए थे। उन्होंने बताया कि यूजीसी ने लर्निंग मटीरियल व किताबों की जांच के बाद मंजूरी दी है। चार साल से बंद इन सेंटर्स को फिर से शुरू करवाने के लिए लंबे समय से टीचर्स व स्टूडेंट्स मांग कर रहे थे।
ये सुविधा शुरू होने से तकरीबन 50 हजार बच्चों का भविष्य बच जाएगा। इसी के साथ ही रोजगार का भी स्कोप बढ़ेगा। राज्य भर में लगभग 200 सेंटर एेसे थे जो बंद हो चुके थे। मध्यमवर्गीय परिवार की पढ़ाई के लिए रास्ता खुलेगा।मित्तल ने बताया कि यूजीसी ने पीटीयू को स्टूडेंट्स सपोर्ट सिस्टम के तहत काम करने की भी अनुमति दी है। इसमें स्टूडेंट्स के लिए पंजाबी भाषा में किताबें व स्टडी मटीरियल उपलब्ध करवाया जाएगा। इससे कि स्टूडेंट्स पंजाबी में भी एग्जाम दे सकें व शिक्षा हासिल कर सकें|

Exit mobile version