Home Crime News बरहा रेलवे कालोनी में आज हत्यारे ने बरामद कराया शव

बरहा रेलवे कालोनी में आज हत्यारे ने बरामद कराया शव

0

लखनऊ आलमबाग : बरहा रेलवे कालोनी में आज हत्यारे ने बरामद कराया शव,गांव पुरवा,थाना बघौली निवासी उमेश कुमार पुत्र भगवती प्रसाद तथा गोलू पुत्र कुंवर पाल पड़ोसी थे,गोलू का प्रेम प्रसंग उमेश की बहन पूजा से चल रहा था,उमेश जो आलमबाग,बरहा रेलवे कालोनी,सिंह पीसीओ के पास रेलवे क्वाटर I 13 J में रह रहा था,रेलवे में अपरेंटिस कर रहा था,उमेश ने कई बार गोलू को बहन के संबंध में मना किया परंतु गोलू नहीं माना, गत 1 सितबर को उमेश ने गोलू को धोखे से बुला कर जिंदा ही उसके 15 टुकड़े कर दिये,और लाश को बोरी में भर कर बरहा रेलवे कालोनी में टूटी दिवार के पास सेप्टिक टैंक में फेक दिया,फोन सर्विलांस पर लगा होने से हत्यारा उमेश आज पकड़ा गया और उसने लाश बरामद करवाई,इस जघन्य हत्याकांड़ से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है

Exit mobile version