Home Current Affairs विष्व साख़रता दिवस मौके रोटरी क्लब ने अध्यापकों का किया सम्मान

विष्व साख़रता दिवस मौके रोटरी क्लब ने अध्यापकों का किया सम्मान

0

फ़रीदकोट(शरणप्रीत )–रोटरी क्लब फरीदकोट की तरफ से लिटरेसी मिशन के अंतर्गत स्कूल, बच्चों और अध्यापकों की भलाई के लिए किये जा रहे समागमों की लड़ी में सरकारी हाई स्कूल कंमेआना में एक शानदार समागम किया गया। इस मौके रोटरी के पूर्व गवर्नर एडवोकेट आर.सी.जैन्न ने बच्चों को अध्यापकों और माता पिता का सत्कार करन के लिए प्रेरित किया। क्लब प्रधान दविन्दर सिंह ने कहा अगर कोई भी सफल होना चाहता है तो उसे सख़्त मेहनत करनी चाहिए। इस मौके प्रिंसिपल ऐन्न.के.गुपता, प्रितपाल सिंह कोहली और इंजनियर जीत सिंह ने नशों से दूर रह कर प्राप्तियों के लिए बच्चों को उत्साहित किया। उनहोने स्कूलों से बाहर विद्यार्थियों को स्कूलों के अंदर लाने के लिए सुहिरदता के साथ यत्न किये गए। इस मौके रोटरी के समूह सदस्यों की तरफ से स्कूल के मुख्य अध्यापक जसविन्दर सिंह, दविन्दर कौर हिसाब अध्यापिका, नरपिन्दर कौर पंजाबी मिस्ट्रैस्स, सवरनपाल सिंह विज्ञान मास्टर, कृष्ण दास रिटायड मुख्य अध्यापक और अन्य जसविन्दर सिंह संधू ऐस्स.ऐस्स.मास्टर सरकारी माध्यमिक स्कूल चेत सिंह वाला का अध्यापक क्षेत्र में डाले कीमती योगदान बदले सम्मान किया गया। इस मौके ओम प्रकाश बोहत प्रधान भावाधास पंजाब ने पहुँचे क्लब सदस्यों को सुस्वागतम कहा जब कि स्कूल प्रमुख ने सब का धन्यवाद किया।

Exit mobile version