Home Crime News अशलील हरकते करने के दोष में 2 दोषियों को...

अशलील हरकते करने के दोष में 2 दोषियों को पुलिस ने किया ग्रिफतार

0

फरीदकोट (शरणजीत ) फरीदकोट पुलिस को आज भारी सफलता हाथ लगी जब श्री सुखमन्दर सिंह मान आई.पी.ऐस. सीनियर पुलिस कप्तान,स:सुखदेव सिंह बराड़ डी.ऐस.पी हलका फरीदकोट जी की रहनुमाई नीचे इंस्पेक्टर तेजिन्दरपाल सिंह ऐस.ऐच.ओ .थाना सदर के नेतृत्व में हवलदार गुरमेज सिंह के साथ पुलिस पार्टी ने बस अड्डा पिपली से दोषी मेजर सिंह पुत्र बिल्लू सिंह निवासी अरांईया वाला और जगजीत सिंह निवासी संधवां को गिरफ़्तार किया गया।इन दोनों ने शीला(कालपनिक)नाम की लड़की को बस अड्डा अराईयावाला से ज़बरदस्ती मोटरसायकल पर बिठाके किसी अज्ञात जगां पर लिजाकर अश्लील हरकते करने लग पड़े शीला की तरफ से शोर मचाने पर उसको कमरे में बंद कर दिया और तीन दिन रोटी पानी देते रहे।बाद में मोटर साईकल पर गग्गू पुत्र मेजर सिंह आया और लड़की को यह बात किसी को न बताने की धमकी दे कर पिपली बस अड्डे पर उतार दिया । लड़की की तरफ से अपने परिवार समेत थाने आ कर रिपोर्ट दर्ज़ कराने पर पुलिस ने हरकत में आते तुरंत दोनों दोषियों को धारा 108 अ /ध 354 बी /343 /506 /149 दर्ज़ करके गिरफ़्तार किया गया और पुलिस की तरफ से बाकी दोषियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है

Exit mobile version