Home Crime News कैस्ट्रॉल ऑइल के तेल माफिया को रंगे हाथ पकड़ा

कैस्ट्रॉल ऑइल के तेल माफिया को रंगे हाथ पकड़ा

0

वसई ( मनीष गुप्ता ) कैस्ट्रॉल ऑइल कंपनी की कॉपीराइट की टीम ने कैस्ट्रॉल ऑइल के तेल माफिया को रंगे हाथ पकड़ा ।
कैस्ट्रॉल ऑइल के नाम से तेल माफिया आनंद ठक्कर काफी दिनों से पालघर जिल्हा मे बेखौफ बनावटी कैस्ट्रॉल तेल , कैस्ट्रॉल सिल , कैस्ट्रॉल मोहर, कैस्ट्रॉल के 15 ड्रम भरे बनावटी ऑइल , कैस्ट्रॉल के 20 खाली ड्रम टोटल 250000 के तेल को पुलिस ने किया जप्त । और भी कई नामी-जामी कंपनीओ के नाम से सिल,और मोहर,साचा खाली ड्रम बरामत हुए है। कैस्ट्रॉल तेल का खुले आम कारोबार कर रहा था । कैस्ट्रॉल ऑइल की कॉपीराइट की टीम ने काफ़ी दिनों से नजर रखी थी।
आखिरकार कैस्ट्रॉल ऑइल की कॉपीराइट की टीम ने अडिशनल एस.पि कोकटे साहब के देखरेख मे बनावटी तेल माफिया आनंद ठक्कर को और उसके 2 आदमी को पकड़ के वालिव पोलिस स्टेशंन को सौप कर कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज किया। और पोलिस ने F.I.R दर्ज किया ।

Exit mobile version