Home Bollywood News ज़िंदगी में मेहनत करते रहने से ही मसले हल होते हैं:...

ज़िंदगी में मेहनत करते रहने से ही मसले हल होते हैं: ऐम्मी विरक

0

फ़रीदकोट(शरणजीत ) ऐस्स.बी.ई.वीज़ा इंस्टीट्यूट फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहब, फ़िरोज़पुर और चण्डीगढ़ की तरफ से आज स्थानिक शाही हवेली में 11 मार्च को देश -विदेश में रिलीज होने वाली पंजाबी फ़िल्म अरदास की प्रैस कान्फ्रेंस करवाई गई। इस मौके पर फ़िल्म के नायक ऐम्मी विर्क, सरदार सोही, ईशा रिखी , मैंडी बखर और हरिन्दर भुल्लर फरीदकोट पहुँचे। इस मौके पर ऐम्मी विर्क ने बताया कि अरदास फ़िल्म हमारे आज के समय की मुश्किलें को पेश करती है। उन बताया फ़िल्म में सभी मुश्किलें के हल बताने की भी पूरी कोशिश की गई है। ज़िंदगी में मेहनत करते रहना ही हमारे मसले हल हो सकते हैं। उहोने बताया फ़िल्म की कहानी लिखने साथ-साथ निर्देशन पंजाबियों के चहेते गायक गिप्पी ग्रेवाल ने किया है। फ़िल्म के प्रोड्यूसर पुशपिन्दर सीना हेप्पी हैं। उनहोने बताया फ़िल्म में गुरप्रीत गुगी , राणा रणबीर, करमजीत अनमोल की अहम भूमिकाएं हैं। इस मौके प्रसिद्ध अदाकार सरदार सोही ने कहा श्रोते फ़िल्म को देख कर यकीनी रूप में शुंतशट महसूस करेंगे। इस मौके ईशा और मैंडी ने कहा यह फ़िल्म उन की बेहतरीन फ़िल्म होगी। इस मौके ऐस्स.बी.ई.वीज़ा इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक शर्मा ने बताया कि श्री मुक्तसर साहब, फ़िरोज़पुर भी वह फ़िल्म की परमोशन के लिए टीम के साथ जा रहे हैं। उहोने गोपी सरपंच, सोनू ऐल्ल.ए (अमरीका), सत्तपाल शर्मा, अमनदीप का सहयोग देने के लिए विशेष धन्यवाद किया। इस मौके ऐगजीक्यूट डायरेक्टर कुलदीप धालीवाल, पी.आर.यो सुखविन्दर सुखा ने पहुँची टीम का स्वागत किया। इस मौके मंच संचालक जसबीर सिंह जस्सी,जसविन्दर सिंह मिंटू, किंग क्लिप श्री मुक्तसर साहब, आर्ष सच्चर, परमजीत सिंह, बिकी बालीवुड भी उपस्थित थे।

Exit mobile version