Home Political News 2 करोड़ 52 लाख के ग्रांटें के बाँटे चैक्क विकास कामों के...

2 करोड़ 52 लाख के ग्रांटें के बाँटे चैक्क विकास कामों के रखे नींव पत्थर गाँवों में किये संगत दर्शन

0

फरीदकोट(शरणजीत ) कांग्रेस प्रधान कैप्टन अमरिन्दर सिंह को अपनी हार पहले ही नज़र आने लग पड़ी है जिस कारण वह बौखलाहट में आ कर औरतों का सत्कार करने की मर्यादा को भी छींके पर टाँग रहे हैं इन्न विचारों का दिखावा मुख्य सांसदीय सचिव स. मनतार सिंह बराड़ ने आज ब्लाक फरीदकोट के गाँव हरीए वाला में मीडिया के साथ बातचीत करते किया। स. बराड़ आज ब्लाक फरीदकोट के गाँवों में संगत दर्शन प्रोगराम कर रहे थे।
स. बराड़ ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में बताया कि कैप्टन को पूर्व एम एल ए श्रीमती मालती थापर का मोगा में निरादर करके यह सिद्ध कर दिया है कि वह पूरी तरह घबराहट में हैं। जो अपनी ही पार्टी की सीनियर महिला नेता का सत्कार नहीं करते उस के पास से आम लोगों पर महिलाएं के भले की क्या आशा की जा सकती है। उनहोने कहा कि कैप्टन को पहले मुख्य मंत्री बनने के सपने लेने छोड़ कर महिलाएं की इज्जत करनी सिक्खनी चाहिए। उनहोने एक ओर सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस की तरफ से कुश्ती पहलवान दलीप सिंह रानी अनाज का ढेर को ले कर फ़िरोज़पुर में किया गया प्रचार भी एक ड्रामेबाजी ही है। ऊन की तरफ से आज गाँव डगो रोमाना, दाना रोमाना, हरीए वाला, रत्ती रोड़ी, कोठे रत्ती रोड़ी, चहल, चंमली और कोट मन्नत मांगी गायों में संगत दर्शन कर कर इन्न गाँवों के विकास कामों के लिए लगभग 2 करोड़ 52 लाख रुपए के अलग -अलग विकास कामों के लिए नींव पत्थर रखे और चैक भी बाँटे गए। इस मौके उन की तरफ से इन्न गाँवों की सांझी समस्याएँ भी सुनी गई। कई जायज समस्याएँ का उन की तरफ से मौके ही निपटारा किया गया और बाकी की समस्याएँ के हल के लिए मौजूद सम्बन्धित आधिकारियों को आदेश दिए। मुख्य सांसदीय सचिव स. बराड़ ने अलग अलग गाँवों में संबोधन करते बताया कि फरीदकोट जिले को दो रेलवे पुल्लों की मन्नजूरी प्राप्त हो चुकी है जिस में लगभग 72 करोड़ रुपए की लागत के साथ कोटकपूरा -फरीदकोट और करीब 68 करोड़ की लागत के साथ फरीदकोट -तलवंडी बाई के पास और रेलवे पुल्लों का निर्माण जल्द शुरू हो जायेगा। उनहोने कहा कि प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना अधीन कोटकपूरा हलके की करीब 32 किलोमीटर की लंबाई और 18 फुट चौड़ाई वाली 3सड़कों की मन्नज़ूरी मिल चुकी है। जिस की प्राथमिक टैंडर प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जायेगी। इस मौके उनके साथ महिला अकाली नेता बीबी तरसेम कौर, लाली लायलपुरी, जिला शिक्षा अफ़सर स. सुखचैन सिंह गिल और ब्लाक विकास पर पंचायत अफ़सर सरबजीत सिंह बराड़ आदि के इलावा ओर अलग अलग विभागों के अधिकारी हाजिर थे।

Exit mobile version