Home Current Affairs स्वाभिमानी किसान संघटन के कार्यकर्ताओ ने सड़क पर लगाया जाम

स्वाभिमानी किसान संघटन के कार्यकर्ताओ ने सड़क पर लगाया जाम

0

सांगली [ महाराष्ट्र ]अशोक पवार सांगली : सांगली के अभिभावक मंत्री चंद्रकांत पाटील जिलेका दौरा कर सूखे का जायजा लेने वाले थे उसे देखते हुये ग्राम दफलापुर में स्वाभिमानी किसान संघटन के कार्यकर्ताओ ने सड़क पर जाम लगाया था. लेकिन मंत्री मार्ग बदलकर दुसरे मार्ग से निकल जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने चंद्रकांत पाटील भगोड़ा मंत्री कहकर नारेबाजी की .
सांगली के तासगाव ,कव्ठेमहंकल ,मिराज और जत तहशील को जल आपूर्ति करनेवाली म्हायसाल जलसिंचाई योजना पिछले कइ महीनों से बंद थी .क्योंकि बिजली का पांच करोड़ बकाया बिल भुगतान न करने से बिजली विभाग ने बिजली का कनेक्शन काट दिया था . वह बिल राज्य सरकार सुखा राहत कोष से भरने की किसानो , के साथ कई राजनेतिक संघटन तथा सामाजिक कार्यकरता कर रहे थे. लेकिन सरकार ने कोई मदत नही की तब उस इलाके के चीनी मिलो की ओर से बिल भुक्तान कर योजना गात २० तारीख को शरू की है. लेकिन अब तक जत तहसील को पानी नही दिया गया है . इसलिए जत तहसील की तरफ से जल्द पानी देने की मांग हो रही है . आज सांगली के अभिभावक मंत्री चंद्रकांत पाटील जिले के सुखा स्थिति का जायजा लेने के लिए दौरा करने वाले है . उसे देखते हुये मंत्री जि को घेरने हेतु स्वाभिमानी किसान संघटन द्वारा जिला प्रधान विकास देशमुख के साथ रमेश माली दिनकर संकपाल ,राजू पुजारी, संजय बिले आदि कार्यकर्ताओ की अगुवाई में मंत्रीजी के रास्ते में दफलापुर ग्राम के पास रोड पर जाम लगाया था . टकराव की स्थिति को देखते हुये मंत्रीजी मार्ग बदलकर दुसरे मार्ग से जत तहशील निकल गये . यह बात अन्दोलको को मालूम हुई तब गुस्साए कार्यकर्ताओ ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की यह की चंद्रकांत पाटील भगोड़ा है यहाँ तक .

Exit mobile version