Home Crime News 29 मई को अपने घर से लापता युवक घर वालोँ को सौंप...

29 मई को अपने घर से लापता युवक घर वालोँ को सौंप दिया

0

लुघियाना के टिब्बा रोड़ पर गली नम्बर 5 मुहल्ला सरताज नगर का रहने वाला विशाल नामक युवक जिसकी उमर 19 साल है जो की जोकी 29 मई को अपने घर से लापता हो गए था आज थाना बस्ती जोधेवाल के ऐ एस आई प्रमोद राज ने ढ़ूड कर उसके घर वालोँ को सौंप दिया पूछताछ मेँ पता चला है कि लड़का मानसिक तोर पर परेशान चल रहा था जिस कारण वह घर से झगड़ कर हिमाचल प्रदेश माता चिंतपूर्णी चला गया था पैसे खत्म होने पर वह वापस आया

Exit mobile version