Home Crime News टैक्टर का कर्ज चुकाने के लिए करवाई डकेती

टैक्टर का कर्ज चुकाने के लिए करवाई डकेती

0


राजस्थान के बाँसवाङा जिले के कुशलगढ उप खण्ड के पाटन पुलिस थाना क्षैत्र के रुपगढ गाव मे 31मई की मध्य रात्री मे राजस्थान तथा मध्यप्रदेश कै डकेतो ने तलवार की नोक पर डकेती को अंजाम दिया था जहा से 6किलो 500चान्दी के जैवर व 62हजार नगदी डकैत डकेती डिल खर लै गए थे बाँसवाङा जिला पूलिस अधिक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल के निर्देशन मे कुशलगढ डी एस पी सवाईसिह भाटी व पाटन थानाधिकारी की स्पेशल टीम नै एक सप्त्ह मे डकेती का पर्दा तो फास किरा वही तीन डकेतो को गिरफ्तार करने मे तो सफलता पाई व न्यायालय मे तीनो आरोपीयो को पेश किया जहा से पूलिस को 5दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा मे भैजने के आदेश प्रदान भी हुए लैकिन उक्त डकैती रुपगढ निवासी नरसिह पुत्र दिलिप ने करवाई चुकी ऑरसिह ने एक टैक्टर फाईनेस कंपनी से कर्ज पर लिया था नरसिग को कर्ज पेटे 70हजार रुपे देने थे जो टैक्टर छुङाने के लिए नरसिह ने डकेती की योजना बनाई और तीन अपने गाव रुपगढ के तथा चार मध्यप्रदेश के लोगो को बुलाकर इस डकैती को अःजाम दिया अब पुलिस नरसिह सहित अन्य व लोगो की तलास मे पाटन पूलिस जुट चूकी है

Exit mobile version