Home Crime News हत्या में वीनू पुत्र मान सिंह व हरपाल पुत्र गोविन्द सिंह निवासी...

हत्या में वीनू पुत्र मान सिंह व हरपाल पुत्र गोविन्द सिंह निवासी गिरधरपुर को वागल पुर वाली बम्बे की पुलिया से गिरफ्तार किया

0

मथुरा (मुकेश तिवारी )एस एस पी डॉ राकेश सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता में वताया कि गॉव सतोहा में 16 अगस्त की रात को भुपाल सिंह की हत्या में वीनू पुत्र मान सिंह व हरपाल पुत्र गोविन्द सिंह निवासी गिरधरपुर को वागल पुर वाली बम्बे की पुलिया से गिरफ्तार कियाअभियुक्तो ने वताया कि वह चोरी करने के लिये गये थे भुपाल सिंह ने हमें पकड़ने की कोशिस की , इसलिये हमने उसकी हत्या करदी व एक अन्य को पत्थर मारकर घायल कर दिया !इनके पास से एक देशी तमन्चा एक कारतुस 315 वोर व एक मोबाइल वरामद हुआवार्ता के समय एस पी सिटी शैलेष कुमार पाण्डेय , सी ओ रिफाइनरी आर के गौतम ,हाइवे थाना प्रभारी सुबोध यादव आदि मोजुद रहे !

Exit mobile version