Home Current Affairs सितम्बर को बहुत ही श्रद्धा के साथ मनायी जायेगी श्री कृष्ण जन्म...

सितम्बर को बहुत ही श्रद्धा के साथ मनायी जायेगी श्री कृष्ण जन्म अष्टमी -प्रेम गेरा

0

फरीदकोट (गुरप्रीत ) जिला फरीदकोट में 5 सितम्बर को श्री कृष्ण अष्टमी बहुत ही धूम धाम के साथ श्री राधा कृष्ण मंदिर में मनायी जायेगी।एक विशेष मीटिंग दौरान श्री प्रेम गैरा जी ने करते हुए बताया कि श्री गेला राम मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्म अष्टमी बहुत ही धूम धाम और श्रद्धा के साथ मनायी जायेगी जिस में दूध राधा कृष्ण जी के जीवन के साथ सम्बन्धित अलग अलग झांकिया तैयार की जाएंगी और बाहर से आईं मंडलियों की तरफ से श्री कृष्ण जी के भजनों का गुनगान किया जायेगा और भक्तों को निहाल करेंगी।विशेष तौर पर रूबी एंड पार्टी की तरफ से गाए श्री राधा कृष्ण जी के भजनों को सुनने का आनंद मानने का मौका मिलेगा।इस के इलावा भवन की सजावट रंग बरंगिया लायटो के साथ की जायेगी जो देखने योग्य होगी।इस सम्बन्धित सभी प्रोगरामों की रूपरेखा एक विशेष मीटिंग दौरान की गई जिस में श्री दर्शन लाल गैरा,प्रेम गैरा,रमेश गैरा,श्री विजेंदर विनायक,दर्शन लाल चुघ्घ,श्री डैनी जी प्रोजैक्ट मैनेजर,हरिन्दर दूआ,सुभाष मठरेजा,डें बिमल गुप्ता,विनोद बजाज,सुरिन्दर गैरा और चमन गैरा उपस्थित थे।

Exit mobile version