Home Current Affairs आड़ती और शैलर मालिक अपने मसले जल्दी हल कर ले -भाकियू...

आड़ती और शैलर मालिक अपने मसले जल्दी हल कर ले -भाकियू (लक्खोवाल )

0

फरीदकोट(शरणजीत ) -भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल ब्लाक फरीदकोट के प्रधान जसवीर सिंह दाना रोमाना की अध्यक्षीय नीचे एक विशेष मीटिंग हुई जिस में सीनी:मीत प्रधान पंजाब गुरमीत सिंह गोलेवाला और ज़िला प्रधान बलबीर सिंह भागथला विशेष तौर पर उपस्थित हुए।गुरमीत सिंह गोलेवाला ने कहा कि धान के सीजन के मद्देनज़र रखते हुए आड़ती और शैलर मकान मालिकों को अपने मसले जल्दी हल कर लेने चाहिएं और सरकार को भी इस तरफ़ ध्यान देना चाहिए ।वित्त सचिव भुपिन्दर सिंह बराड़ और जनरल सचिव जसपिन्दर सिंह अराईआंवाला ने कहा कि सरकार को सभी खरीद एजेंसियो के साथ राफता कायम करके इनके मसले का हल धान के सीजन से पहले ही निकाला जाये जिससे सीजन मौके किसानों को झोनें बेचने में कोई दिक्कत न आए।सीनी:मित्र पधान सिमरजीत सिंह घूदुवाला और जिला प्रैस सचिव राजबीर सिंह गिल संधवा ने प्रैस को जाणकरी देते हुए कहा कि बासमती का कम से कम मूल्य 4500 रुपए निश्चित किया जाये और यदि इन बातों की तरफ ध्यान न दिया गया तो इस की सीधी ज़िम्मेदारी सरकार की होगी।इस मौके मित्र प्रधान राज सिंह समर्थकी,सर्कल सादिक के प्रधान सुखदेव सिंह रूप्यावाली,प्रीतम सिंह कंम्याना,बलौर सिंह,वजीर सिंह डोड,कुलवंत सिंह चमेली,गुलवंत सिंह,गुरमेल सिंह,नाजर सिंह,महेन्दर सिंह,जंगीर सिंह,हरदुआर सिंह,करतार सिंह,भोला सिंह,गुरजंट सिंह,दिलबाग सिंह,बचित्त सिंह,नछत्तर सिंह,जसकरन सिंह और गुरचरन सिंह आदि मैंबर शामिल थे।

Exit mobile version