Home Current Affairs मेरी छवि को खराब करने का प्रयास बेकार साबित होगा: गांधी

मेरी छवि को खराब करने का प्रयास बेकार साबित होगा: गांधी

0

चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई से निलंबित सांसद एवं जाने माने चिकित्सक डा. धर्मवीर गांधी ने आज कहा कि उन पर कभी अकालियों के साथ मिलकर पार्टी को खत्म करने तो कभी योगेन्द्र यादव तथा प्रशांत भूषण के साथ मिले होने का आरोप लगाया जा रहा है।
ऐसा करके उनकी साफ छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आज यहां मीडिया को बताया कि उनका पटियाला की जनता में खासा आधार है। जिस तरह डाक्टर होने के नाते आम लोगों की सेवा की इसलिए उनका सम्मान करते हैं। वह पिछले 40 साल से अकालियों तथा कांग्रेस की गलत नीतियों की खिलाफत करते आये हैं और चाहे आप हो अथवा कोई अन्य पार्टी गलत नीतियों से किसी से समझौता नहीं करेंगे ।
उन्होंंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल में कहा था कि डा. गांधी आप के पूर्व नेता योगेन्द्र यादव तथा प्रशांत भूषण के साथ मिले हुए हैं तो कभी आरोप लगा कि वह अकालियों से मिल गए हैं। जो यह आरोप लगा रहे हैं वे अपनी अंतर्रात्मा से पूछें कि ऐसे अनाप शनाप आरोप सही हैं ।
राजनीति मूल्यों पर आधारित हो यह हमने सीखा लेकिन अब तो लोकतंत्र में मूल्यों का हा्स तेजी से हुआ है ऐसे में ईमानदार आदमी राजनीति कैसे करेगा। उन्होंने कहा कि आप में कुछ लोग उस कार्यकर्ता को हाशिए पर पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं जिनके सहयोग से पंजाब में पार्टी ने जीत हासिल की। सच्चे कार्यकर्ताओं को नजरंदाज किया जा रहा है तथा अकाली दल तथा कांग्रेस से आप में आए लोगों का महिमामंडन किया जा रहा है।

Exit mobile version