Home Current Affairs सरकार द्वारा जिंदल समूह को ग्राम समाज की जमीन दिए जाने के...

सरकार द्वारा जिंदल समूह को ग्राम समाज की जमीन दिए जाने के विरोध में मुखर होकर सामने आई उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी

0

देहरादून: नैनीसार में सरकार द्वारा जिंदल समूह को ग्राम समाज की जमीन दिए जाने के विरोध में मुखर होकर सामने आई उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने सोमवार को धरना स्थल परेड ग्राउंड से राजभवन कूच किया जिसमे पुलिस ने कूच कर रहे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है की पिछले साल सरकार ने अल्मोड़ा के नैनीसार द्वारसौ में जिंदल समूह के हिमांशु जिंदल को स्कूल खोलने के लिए ग्राम समाज की जमीन का एक बड़ा हिस्सा दिया। ग्रामीणों ने सरकार पर आरोप लगाया था की बिना ग्रामसभा की पूर्ण सहमति के गांव की बहुपयोगी जमीन को सरकार ने बेच डाला। जिस पर वहां के स्थानीय ग्रामीणो ने भारी विरोध किया यही नहीं जिस दिन जिंदल समूह ने वहां भूमि पूजन किया खुद सीएम वहां मौजूद रहे। मौके पर विरोध कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया जिसमे कई ग्रामीण घायल हो गए थे । उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के नेता पीसी तिवारी के नेतृत्व में नैनीसार के ग्रामीणो ने कई बार राजधानी आकर सरकार को अपनी बात बाताई। सोमवार को भी ग्रामीणो नेपीसी तिवारी के नेतृत्व में राजभवन कूच कर राज्यपाल तक अपनी बात को पहुँचाने को प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को धरना स्थल के गेट से ही गिरफ्तार कर लिया और पुलिस लाइन ले आई। देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को रिहा कर दिया।

Exit mobile version