Home Current Affairs मिट्टी की चाल धसने से एक महिला की मौत

मिट्टी की चाल धसने से एक महिला की मौत

0

झारखण्ड रांची:मिट्टी की चाल धसने से एक महिला की मौत ! राजपुर थाना क्षेत्र के चिरिदिरी गांव की घटना कान्हाचट्टी प्रखण्ड के चिरिदिरी गांव के बेलाटांड़ निवासी सादिक मियां की पत्नी नुरेशा खातुन की मौत मिट्टी की चाल धसने से हो गई। बताते चले की आज सुबह तीन महिलाएँ चिरिदिरि डैम के बगल मर मिटटी खोदने गई थी । मिट्टी खोदने के दौरन एकाएक मिटटी धस गई और उक्त औरत मिटटी के निचे दब गई। साथ में गई औरतें चिखने लगी। तब अगल बगल से दौड कर लोंगो ने मिटटी से बहार निकाला तब तक उसकी मौटी हो चुकी थी। मौके पर चिरिदिरि पंचायत की मुखिया पहुँच कर लोगों को समझाया बुझाया और उनके घर वालों को संतावन दी तथा सरकारी लाभ दिलाने को कहा।

Exit mobile version