Home Crime News शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया विषय 35 से भी ज्यादा मासूम...

शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया विषय 35 से भी ज्यादा मासूम बच्चों के साथ बलात्कार

0

दिल्ली, नरेला के मंगला चौक से लेकर नरेला पुलिस स्टेशन तक एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। मार्च का विषय हाल में हुए दिल को दहला देने वाली घटना जिसमें बेग़मपुर इलाके में रहने वाले एक शख्स ने 35 से भी ज्यादा मासूम बच्चों के साथ बलात्कार और फिर हत्या जैसा जघन्य किया इसकी कड़ी निंदा की गई।
km
साथ ही साथ उन मासूम बच्चों को इस शांति मार्च के जरिये श्रधांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शान्ति की कामना की गई। समाज के सभी वर्गों से कई गणमान्य लोगों ने इस मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
सभी सदस्यों एवं इस शांति मार्च का हिस्सा बने गणमान्य लोगों ने इस तरह के जघन्य अपराध की घोर निंदा करते हुए सरकार से ये अपील की की इस तरह की घटनाओं में कानून की तरफ से सख्त से सख्त करवाई की जाये। लोगों की ये भी मांग है की कानून व्यवस्था को और कड़े और प्रक्रिया को तेज़ करने की जरूरत है।
कई मासूमों की ज़िन्दगी के साथ खिलवाड़ करने वाले रविन्दर जैसे वहशी दरिंदे को फाँसी की सजा दी जाए… इस माँग पर भी सभी लोग सहमत हुए।

Exit mobile version