Home Crime News लापता हुए बच्चो का अभी तक नही लगा कोई सुराग

लापता हुए बच्चो का अभी तक नही लगा कोई सुराग

0

फरीदकोट (शरणजीत )रेलवे स्टेशन केर समीप झुगी झोपड़ी और बलबीर बस्ती से २०१४ में गम हुए दो बच्चो का फरीदकोट पुलिस कोई सुराग नही लगा पाई है |इलि जानकारी अनुसार १४ वर्षीय गंगा सिंह पुत्र नन्द सिंह झुगी झोपड़ी बस्ती नजदीक रेलवे स्टेशन और इतनी ही आयु का अमनदीप पुत्र जगदीश कुमार बलबीर बस्ती से 2014 में गम हो गये थे बच्चो के अब हीभावको ने बताया की वह पुलिस के चक्र लगा कर थक चुके है लेकिन पुलिस उनके बच्चो के बारे में कोई भी जानकारी देने में असमर्थ है |

Exit mobile version