Home Current Affairs जब मंच पर ही सो गईं उमा भारती,

जब मंच पर ही सो गईं उमा भारती,

0

झांसी I अब आप इसे अत्यधिक थकान कहें या कुछ और… केंद्रीय मंत्री उमा भारती झांसी में आयोजित विद्या भारती के क्षेत्रीय स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर झपकी लेती रहीं। कुछ पत्रकारों के टोकने पर उमा ने बताया कि वह सो नहीं रही थीं, बल्कि भगवान का जप कर रही थीं।वहीं कार्यक्रम के संचालक द्वारा संचालन अत्यधिक खींचने से वह झल्ला गईं। केंद्रीय मंत्री ने संचालक को बोलने से रोकते हुए अपना भाषण शुरू कर दिया।

Exit mobile version