Home Crime News याकूब को फांसी दिए जाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं

याकूब को फांसी दिए जाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं

0

याकूब मेमन को फांसी देने में बमुश्किल एक सप्ताह बचे होने के बीच नागपुर केंद्रीय कारागार में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।याकूब 1993 के मुंबई बम विस्फोटों में मौत की सजा का सामना करने वाला एकमात्र व्यक्ति है।पुलिस महानिरीक्षक (कारागार) मीरन बोरवानकर ने शुक्रवार शाम फांसी के लिए तैयारियों की समीक्षा के लिए जेल का दौरा किया। याकूब को 30 जुलाई को फांसी दी जानी है।जेल अधिकारियों के करीबी सूत्रों ने यहां कहा, ‘याकूब को फांसी दिए जाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जेल नियमावली के अनुसार फांसी देने के लिए परीक्षण डमी पर चला रहा है और फांसी देने के लिए रस्सी बाहर से मंगाई गई है।’ बोरवांकर पुणे से विमान आज देर शाम शहर में पहुंचीं और व्यवस्था का जायजा लेने के लिए तत्काल केंद्रीय कारागार रवाना हुईं।उनके अगले कुछ दिन शहर में रहने की संभावना है ताकि उस दिन सबकुछ योजना और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार संपन्न हो।

Exit mobile version