Home Crime News यमुनानगर गांव मांडेवाला निवासी एक व्यक्ति ने जहर निगलकर की...

यमुनानगर गांव मांडेवाला निवासी एक व्यक्ति ने जहर निगलकर की आत्म हत्या

0

यमुनानगर के कस्बा खिजराबाद के गांव मांडेवाला निवासी एक व्यक्ति ने जहर निगलकर आत्म हत्या कर ली लेकिन मरने से पहले मृत्क ने गांव के चार लोगोके खिलाफ तंग करने का आरोप लगाया था फिल्हाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ आत्म हत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है
एक यमुनानगर के कस्बा खिजराबाद के गांव मांडेवाला निवासी समय सिंह ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया लेकिन जब उसकी हालत गंभीर हुई तो उसे जगाधरी के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया यहा इलाज के दौरान समय सिंह की मौत हो गई वही सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जगाधरी भेज दिया मृत्क समय सिंह ने जहर खाने से पहले चार लोगो के नाम एक सुसाइड नोट भी छोडा है जिसमें उसने लिखा था कि गांव के चारो लोग उसे बार बार परेशान करते थे और इसी के कारण वह अपनी जीवन लीला को समाप्त कर रहा है
पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसे जगाधरी सिविल में भेज दिया यहा परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृत्क ने सुसाइड नोट लिख कर ही आत्म हत्या की है और उसी के आधार पर पुलिस ने गांव के चार लोगो के खिलाफ आत्म हत्या मजबूर करने के लिए चार लोगो को जिम्मेदार ठहराते हुए चारो के खिलाफ मामला दर्ज किया है फिल्हाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है

Exit mobile version