Home Crime News मुज़फ्फरनगर कानून का शिकंजा कसता देख प्रेमी ने की खुद ख़ुशी

मुज़फ्फरनगर कानून का शिकंजा कसता देख प्रेमी ने की खुद ख़ुशी

0

मुज़फ्फरनगर कानून का शिकंजा कसता देख प्रेमी ने की खुद ख़ुशी । दरअसल ये मामला शाँहपुर के गाव तावली का हैं । जहां शहजाद मालिक ने खुद को फांसी लगा कर मौत क़े हवाले कर दिया । शाँहपुर थाना अध्यक्ष एे०के० गौतम ने बताया की शहजाद मालिक पुत्र कालू निवासी मुश्किपुर थाना बढ़गाव शाहरणपुर तावली के बासा कुरैशी के लड़को के साथ जम्मू कश्मीर मैं कपडे की फैरी लगाने का कारोबार करत था ।वाही जिसके माकन मैं ये लोग किरायेदार रहते थे । उसी की लड़की से शहजाद मालिक के प्रेम सम्बन्ध हो गए । और वह उसे भगा कर तावली ले आया । लड़की के परिजनों ने जम्मू कश्मीर मैं शहजाद के विरूद्ध कानूनी करवाही की जिसका पता लगने पर शहजाद ने कानून के ख़ौफ़ से फ़ासी का फन्दा लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शहजाद मालिक के सव को पी एम के लिए भेज दिया ।और लड़की को कब्जे मैं ले कर थाना ले आये।

Exit mobile version