Home Crime News मीडिया के सामने हेंकड़ी दिखाने वाले बाउंसर 14 दिन की न्यायिक हिरासत...

मीडिया के सामने हेंकड़ी दिखाने वाले बाउंसर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

0

जालंधर : मीडिया के सामने हेंकड़ी दिखाने वाले बाउंसर ऑटो रिक्शा से अदाiलत पहुंचे, जहां सीजेएम केवल क्रिशन की अदालत में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया | जालंधर के थाना डिविजन नंबर सात की पुलिस ने चारों बाउंसर को शुक्रवार की दुपहर को कार खराब होने के कारण थ्री व्हीलर में जालंधर की कोर्ट में पेश किया|उल्लेखनीय है की कल देर शाम जब भज्जी की डोली जब पहुंची तो दो राष्ट्रिय चेनल के पत्रकारों के कैमरा छीन लिये थे और कुछ देर बाद उसमे से टेप निकाल कैमरे वापिस कर दिए थे | जिसके बाद मीडिया द्वारा शिकायत दिए जाने के बाद चार बाउंसर पर मामला दर्ज आकर उनको ग्रिफ्तार कर लिया था और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था |

Exit mobile version