Home Crime News माडरन जेल में एक हवालाती की तरफ से अपने गले में फाहा...

माडरन जेल में एक हवालाती की तरफ से अपने गले में फाहा ले कर आत्म हत्या

0

फ़रीदकोट(शरणजीत ) दिन चढ़ते ही माडरन जेल में एक हवालाती की तरफ से अपने गले में फाहा ले कर आत्म हत्या कर लेने का जैसे ही जेल प्रशाशन को पता लगा तो तुरंत डाक्टर के साथ संबंध कायम किया परंतु डाक्टर की तरफ से मृतक घोषित कर दिया गया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए मैडकिल हस्पताल में भेजा गया। एकत्रित की जानकारी अनुसार सुरजीत सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी नूरपुर हकीमों थाना धरमकोट जिला मोगा जो कि ऐन डी पी सी एक्ट अधीन फरदिकोट की जेल में हवालाती था ने स्वभाव अपनी बैरक में बने जंगले के साथ परने द्वारा अपने बात में फाहा ले लिया जिस कारण उस की मौत हो गई,यह कैदी पहले मोगा जेल में बंद था जिस को करीब दो महीने पहला ही फरीदकोट की माडरन जेल में शिफट किया गया था।गौरतलब है कि फरीदकोट की इस जेल में पहला भी कई कैदी की तरफ से आत्म हत्यावा की जा चुकी हैं परंतु जेल प्रशासन इस को रोकने में नाकाम रहा है।जब इस सम्बन्धित जेल सुपरडैंट बी.ऐस.भुल्लर के साथ बात करनी चाही तो उतना इस मामलो बारे कोई भी जानकारी देने से इन्नकार कर दिया।मृतक की बहन बलवान कौर ने बताया कि मेरे भाई पर पुलिस की तरफ से झूठा मुकद्दमें दर्ज कर गिरफ़्तार किया गया था और इस की ज़मानत भी नाम मजूर होने के कारण वह परेशान रहता था जिस कारण उसने दुखी हो कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिए,।इस सम्बन्धित ड्यूटी मैजिस्ट्रेट यशवंत सिंह तहसीलदार जैतो की तरफ से पुष्टि की गई कि कैदी की तरफ से जेल अंदर फाहा लिया गया था और जब मौके और डाक्टर पहुँचे तो कैदी की मौत हो चुकी थी जिस को पोस्ट मार्टम के लिए लाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version