Home Political News तीसरे चरण के मतदान को डीएम, एसपी ने किया भ्रमण

तीसरे चरण के मतदान को डीएम, एसपी ने किया भ्रमण

0

प्रतापगढ़(विकास गुप्ता):- प्रतापगढ़ पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में आगामी 5 दिसम्बर को तहसील लालगंज के चार ब्लाकों सांगीपुर, रामपुर संग्रामगढ़, लक्ष्मणपुर व लालगंज में पड़ने वाले मतदान की सुव्यवस्था हेतु गुरुवार को जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी व एसपी सुनील कुमार सक्सेना ने प्रेक्षक सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अरविन्द मिश्र के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। जिलाधिकारी ने ब्लाक लालगंज के संवेदनशील बूथों धारुपुर, ढिंगवस, खैराछेमी आदि के इलाके के भ्रमण के दौरान चुनाव प्रचार को लेकर आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए जाने पर कुछ प्रत्याशियों व उनके समर्थकों पर नकेल कसी गई। भ्रमण के दौरान लालगंज कस्बा पहुंचे जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव के दौरान हिंसक घटनाओं के होने पर सीधे गोली मारने का आदेश दिया गया है और आरोपियों को सीधे रासुका के तहत जेल भेजा जाएगा। डीमएम ने कहा कि किसी भी सार्वजनिक स्थलों पर एक साथ पांच या पांच से अधिक लोगों के पाए जाने पर उनके खिलाफ गिरोहबन्द अधिनियाम के तहत कार्यवाई की जाएगी। चुनाव को लेकर सख्त नजर आ रहे डीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ भी उसी थाने में मुकदमा लिखा जाएगा। इस दौरान एसपी सुनील कुमार सक्सेना ने मातहतों की सख्ती से नकेल कसी। इधर भारी पुलिस बल के साथ जिलाधिकारी, एसपी, प्रेक्षक के भ्रमण को देख प्रत्याशियों में खलबली मची नजर आई। फिलहाल पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। शान्तिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने की खातिर गुरुवार को का तेवर सख्त नजर आया।

Exit mobile version