Home Current Affairs आज नगरी तहसील के हौली फैमिली कान्वेंट स्कूल ने मनाया बार्षिक उत्स्व

आज नगरी तहसील के हौली फैमिली कान्वेंट स्कूल ने मनाया बार्षिक उत्स्व

0

आज नगरी तहसील के हौली फैमिली कान्वेंट स्कूल ने बार्षिक उत्स्व मनाया इस मोके पर मुख्य अथिति के तोर पर जिला के शिक्षा अधिकारी बलवीर सिंह पहुंचे जब की स्कूल के बच्चो ने रगरंग कार्यकर्म की प्रस्तुति दी जिसमे डोगरी , हिमाचली व देश भकती के गीतों की गुनगुनाहट सुनाई दी इस मोके पर स्कूली द्वारा नशे से दूर रहने का सदेश भी दिया भी इस मोके पहुंचे शिक्षा उच्चाधिकारी बलबीर ने सरकारी स्कूलों से प्राइवेट स्कूलों की शिक्षा को बहेतर बताया जब की ए सी एम रिपोर्टर एक प्र्शन में अधिकारी ने जल्द स्कूलों में स्कूल के मैदानों में खेलो का बडबा देने के बात कहि जब की शिक्षा अधिकारी ने 5वी तकस्कूली बच्चो को 80% खेलो की तरफ रखने की बात कही जब की अच्छे अंक पाने बाले बच्चो को भी स्कूल ने समान्नित किया

Exit mobile version