Home Crime News बाबा फ़रीद आगमन पूर्व मेले दौरान सी.सी.टी.वी कैमरे लगाने का...

बाबा फ़रीद आगमन पूर्व मेले दौरान सी.सी.टी.वी कैमरे लगाने का फैसला

0

फ़रीदकोट(शरणजीत ) महान सूफ़ी संत बाबा शेख फ़रीद जी का आगमन पूर्व 19 से 23 सितम्बर तक फरीदकोट जिले में श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर कंप्यूटर डीलर एसोशिएशन फरीदकोट की तरफ से सिक्यूरिटी पक्ष को देखते हुए शहर के अलग -अलग हिस्सों में सी.सी.टी.वी.कैम्मरे लगाए जाएंगे। यह फ़ैसला एसोशिएशन की तरफ से थाना सीटी के ऐस.ऐच.ओ . राजेश कुमार के साथ की गई मीटिंग दौरान किया गया। इस मौके एसोशिएशन के प्रधान लुकेंदर शर्मा ने बताया कि शहर की बेहतरी के लिए उनकी एसोशिएशन पुलिस विभाग को हर तरह का सहयोग देने के लिए तैयार है। इस मौके शाम शर्मा, सन्दीप कुमार, संजीव सिंगला, अतुल्य गोयल, मनधीर सिंह, मनोज सच्चदेवा नेताओं ने भाग लिया।

Exit mobile version