Home Crime News फरीदकोट में फिर देखने को मिला गुंडागर्दी का नंगा नाच,

फरीदकोट में फिर देखने को मिला गुंडागर्दी का नंगा नाच,

0

फरीदकोट (शरणजीत ) शहर में गुंडा अनसरों के हौसले इतने बुलंद हैं क आए दिनअपराधी किसी ना किसी घटना को अन्नजांम दे कर सरेआम बच निकलते हैं,बीती रात एक मामलो में गुंडा अनसरों ने जहाँ ४ आदमी और एक अोरतएक नौजवान की बुरी तरह मारपीट करने का मामला सामने आयाप्रपत जानकारी मुताबिक कुलविन्दर सिंह जो पेशे से चालक है उस की एक वियक्ति के साथ पैसों के लेने देने को ले कर टैक्सी स्टैंड पर मारपीट हो गई और कुलविन्दर के काफ़ी चोटे भी लगी जब कुलविन्दर को हस्पताल लिजायआ गया तांकुलविन्दर की मारपीट करने वाले दोषिओं ने फरीदकोट के मैडीकल हस्पताल की ऐमरजैसी में जहाँ दोषी पहले ही मजोद थे वहां दोषिओं ने कुलविन्दर और कुलविन्दर के पारिवारिक मेंबरों के साथ मारपीट की जिस में कुलविन्दर सिंह का भाई , चालक, कुलविन्दर का नौजवान भतीजा और कुलविन्दर की भाभी गंभीररूप में ज़ख़्मी हो गए और दोसिया की तरफ से हस्पताल के ऐमरजैसी वार्ड की वीभन्नतोड की गई और कुलविन्दर के परिवार के साथ मारपीट की गई जिससे हसपताल में सहम का महौल बना हुआ है इस मौके कुलविन्दर की भाभी ने बताया के हमें फ़ोन आया के टैक्सी स्टैडपे कुलविन्दर के साथ किसी की लड़ाई हुई है हम जब हस्पताल पहुँचे तो 15 -20 लोगों ने घेर लिया फिर कुलविन्दर और हमारे के साथ मारपीट की गई मौके पर हस्पताल पहुँचे ए यह आई ने बताया कर फरीदकोट बस स्टैंड के पास टैकसीस्टैड हुई है कुछ ज़ख़्मी हुए हैं हम कार्यवाही कर रहे हैं फरीदकोट में गुंडागर्दी की वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही कभी टी ऐम चोरी कभी लुटखोह, इतना कुछ होने के बावजूद पुलिस मोन धार बैठी है इसको पुलिस की नाकामयाबी समझी जाए जा फिर राजनैतिक प्रेसर हालकि हसपातल में पुलिस चौकी है फिर भी गुंडागर्दी का यह नंगा नाच हुआ जो अपने आप में ही सोचने वाली बात है

Exit mobile version