Home Crime News फरीदकोट के गाँव खारा में हुई प्रेमी की हत्या मृतक के...

फरीदकोट के गाँव खारा में हुई प्रेमी की हत्या मृतक के घर वालों ने लगाए लड़की के परिवार पर हत्या के आरोप

0

फरीदकोट ( शरणजीत )आज सुबह ज़िला फरीदकोट के गाँव खारा में एक युवक की पेड़ के साथ लटकती हुई लाश मिली। मृतक के परिवार वालों का दोष है कि यह आत्महत्या नहीं, इस युवक का कत्तल किया गया है जिस का मुख कारण प्रेम सम्बन्ध हैं।उन्होंने गाँव के ही रहने वाले टिपा सिंह पर दोष लगाते कहा कि यह सारा किया धरा उस का ही है क्योंकि कथित तौर पर टिपा सिंह की बेटी के साथ कुछ समय से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था।जिस कारण टिपा सिंह, मिर्तक कुलदीप सिंह के साथ रजिश रखता था कुछ दिन पहले यह लड़की कुलदीप सिंह के साथ घर से भाग कर चली भी गई थी जिस को उसके घरवालो और पंचायत द्वारा ज़िला अम्रतसर के कस्बा भिखीविंढ से वापिस लाया गया था।टिपा सिंह जट्ट सिख जाति के साथ सम्बधित होने के कारण दलित कुलदीप सिंह के साथ अपनी बेटी के नाजायज सबंधों को बरदाश्त नहीं करता था जिस कारण उसने कुलदीप सिंह की हत्या को अंजाम देकर आत्म हत्या सबित करन की कोशिश की है।उधर पुलिस अधिकारी ने इस सम्बन्ध में बात करते कहा कि इस मामले की पुरी तरह जांच करेंगे और पोस्ट मारटम की आई रिपरट के अनुसार कार्यवाही जाएगी ।

Exit mobile version