Home Crime News फरीदकोट की पुलिस ने चोरों से कार और मोटर साइकिल...

फरीदकोट की पुलिस ने चोरों से कार और मोटर साइकिल किया गया निर्यात

0

फरीदकोट (शरणजीत )फरीदकोट की पुलिस ने नाकेबन्दी दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी जब कुछ ही घंटों में कार चोरो को गिरफ़्तार किया गया।पकडे गए चोरो से हरदीप सिंह निवासी कोटकपूरा उर्फ डिम्पी विरुद्ध पहले ही 14 मामले दर्ज़ हैं और लवप्रीत सिंह और 2 मामले दर्ज़ हैं इन दोनों की तरफ से 19 तारिक को हनीश कुमार निवासी फरीदकोट से क्रिपान और कापे का डर दिखाकर उस समय कार छीन ली गई जब हनीश कुमार रात 11 बजे अपने कामकाज से घर वापस जा रहा था।अब यह कार सीटी पुलिस ने समेत चोरो को बड़ी मुशतैदी से कोटकपूरा से निर्यात कर ली गई है।इसी तरह एक ओर मामलो में पुलिस की तरफ से 2 मोटरसायकल चोरों को एक मोटरसाइकिल समेत गिरफ़्तार किया गया है जिसका पर्चा दर्ज़ करके कार्यवाही की जा रही है। इस सभी मामले बारे जानकारी देते डी.ऐस.पी सुखदेव सिंह ने बताया कि हनीश कुमार की तरफ से इतलात मिलने पर एस .एस .पी फरीदकोट के दिशा -निर्देश पर ज़िले में नाकाबंदी करवाई गई थी उन्होंने कहा कि यह छीनी कार हरदीप सिंह और लवप्रीत सिंह से कोटकपूरा रेलवे लायन के पास से निर्यात कर लिए गई है।उन्होंने कहा कि हनीश कुमार और पकडे गए दोषियों की आपस में रजंशबाज़ी के चलते यह कार छीनी की गई थी और दोषियों की तरफ से हनीश कुमार को नुक्सान पहुँचाने की अलगाव के साथ इस घटना को अमजाम दिया गया।एक ओर मामलो में बोलते डी.अेस.पी.सुखदेव सिंह ने कहा कि दो नार चोरो को मोटरसायकल के साथ गिरफ़्तार करके मामला दर्ज़ किया गया है और कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version