Home Current Affairs मैडीकल प्रैकटिशनरज एसोसिएशन ब्लाक फरीदकोट की हुई चोण

मैडीकल प्रैकटिशनरज एसोसिएशन ब्लाक फरीदकोट की हुई चोण

0

फ़रीदकोट (शरणजीत ) मैडीकल प्रैकटिशनरज एसोसिएशन पंजाब के ब्लाक फरीदकोट की महीने बार अहम बैठक श्री गेला राम गैरा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट में डा.खुसी राम जी की अध्यक्षीय नीचे हुई। जिस में विशेष तौर और डा.बलविन्दर सिंह बरगाड़ी स्टेट समिति,जिला सीनियर मित्र प्रधान डा.कोर सिंह सूरपुरी, डा.गुरपाल सिंह मोड़ जिला जरनल सचिव, डा.जगजीत सिंह खालसा जिला प्रधान की तरफ से नयी चयन सरबसंमती के साथ करवाए जाने के बाद उसी ही ओहदे पर समिति की आगे वाली चयन तक रहने के आदेश जारी किये गए। इस मौके ब्लाक प्रधान डा.खुसी राम,डा.आमृतपाल जरनल सचिव,डा.गुरमीत सिंह कैसियर,पर प्रतिनिधि डा.जीत सिंह,डा.रछपाल सिंह,कुलदीप सिंह, डा.हरमिन्दर सिंह वोहरा, जगजीत सिंह खालसा,डा.गुरदीप सिंह कालबलवाला को समिति के आहुद्दारी के साथ सम्मानित किया गया। इसी उपरांत जिला प्रधान ने चल रहे मौसम मुताबिक स्वायल फ्लू सम्बन्धित जानकारी देते बताया कि सवायन फ्लू के मरीज़ में ऐसे लक्षण दिखाई देने उपरांत तरुंत सिवल हस्पताल या मैडीकल के साथ संबंध कायम करके मरीज़ का सही इलाज करवाने में प्राथमिक सहायता किया जाये। इस मौके डा.प्रशोतम लाल, भीम मकान मलकिन,गुरसेवक सिंह बराड़, गुरमीत सिंह, आमृतपाल सिंह समेत प्रैस सचिव डां.यशपाल गुलाटी ने पंजाब सरकार से माँग की कि लंबे समय से मैडीकल पैकटिशनरज एसोसिएशन की लटकती आ रही रजिस्ट्रेशन की माँग को पहल के आधार पर पूरी की जाये जिससे पहले सेहत सेवावा लोगों को दे
सके।

Exit mobile version