मामला गुरदासपुर के दीनानगर का बताया जा रहा है। गुरदासपुर जम्मू-कश्मीर से लगा हुआ पंजाब का सीमावर्ती जिला है। संदिग्ध आतंकियों ने पंजाब से जम्मू जा रही बस और पुलिस स्टेशन को अपना निशाना बनाया।सुबह 6 बजे के करीब हुई फायरिंग के बाद पुलिस इस हमले का जवाब दे रही है।एनकाउंटर जारी है।सेना की वर्दी में आतंकी ।पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने के बाद रेलवे ओवर ब्रिज पर लगाएं 5 सीरियल बम्ब और लूटी एक अाल्टो कार, जम्मू की तरफ भागे, स्टार कम्पनी की तीर्थयात्रियों से भरी जम्मू जा रही बस पर की फायरिंग, एक यात्री की मौत। चार पुलिसकर्मी घायल और सात मुसाफिर भी घायल, एस एच ओ दीनानगर भी घायल ।खाली कारतूस के खोखे पाकिस्तानी सेना के।गुरदासपुर में बस और थाने पर आतंकी हमले में तीन की मौत,10 घायलमुठभेड़ जारी, अमरनाथ यात्रियों को बंधक बनाने की योजना थी सेना की वर्दी मे आए आंतकवादी
गुरदासपुर/पंजाब के गुरदासपुर में दीनानगर पुलिस स्टेशन और एक सरकारी बस आज हुए आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए। बताया गया है कि आतंकियों ने स्वचालित हथियारों से हमला किया । हमलावर एक गाड़ी में सवार थे और मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक हमलावर फौज की वर्दी में थे । आतंकी थाने में घुसे हुए हैं। गृह मंत्रालय ने आतंकी हमले की पुष्टि की है। एनएसजी दीनानगर के लिए रवाना हो गई है।पुलिस ने थाने को घेर लिया है। सेना भी मौके वारदात पर पहुंच गई है। आतंकी थाने में हैं और दोनों ओर से फायरिंग जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब साढ़े पांच बजे ये हमला हुआ है। इस हमले में एसएचओ और दो अन्य पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं।
पुलिस ने थाने के साथ ही पूरे इलाके को सील कर दिया है। रेल व गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया है। पठानकोट-अमृतसर रेलवे ट्रैक पर परमानंद के पास पांच बम भी मिले हैं। सेना बम को डिफ्यूज करने की कोशिश में लगी है।प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि हमलावरों की संख्या पांच है। संदिग्ध आतंकियों से अभी भी मुठभेड़ जारी है। इस हमले मेंं 3 पुलिसवालों समेत 10 लोगों के घायल होने की खबर है। सूत्रों की मानें तो आतंकियों की साजिश अमरनाथ यात्रियों को बंधक बनाने की थी।