Home Crime News ना -बालिग़ बच्चो के साथ बदफैली करने के मामलो में...

ना -बालिग़ बच्चो के साथ बदफैली करने के मामलो में फ़ौजी गिरफ़्तार

0

फरीदकोट (शरणजीत ) फरीदकोट छावनी के निवासी अशोक कुमार की दरख़ास्त और एक फ़ौजी मनप्रीत सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी छेहरटा जिला अमृतसर जो कि फरीदकोट छावनी में 33 ब्रिगेड फरीदकोट छावनी में ड्यूटी पर तैनात है ने ना -बालिग़ बच्चो के साथ बदफैली करने के दोश नीचे गिरफ़्तार किया गया है,सभी मामले सम्बन्धित जानकारी देते हुए सीटी कोतवाली फरीदकोट के प्रमुख सुरजीत सिंह ने बताया कि अशोक कुमार जो कि फरीदकोट छावनी के कैंपस में रहता है ने शिकायत दर्ज करवाई कि उस का नौ साल का लड़का पार्क में खेलने गया था उक्त दोषी की तरफ से इस न बालिग़ बच्चो के साथ बदफैली की।जब बच्चा रोता हुआ घर आया तो उस ने सारी घटनों की जानकारी अपने पिता को बतायी जिस पर उन की तरफ से उक्त फ़ौजी ख़िलाफ़ मामला दर्ज करवाया गया।इस पर कार्यवाही करते हुए फ़ौजी मनप्रीत विरुद्ध मुकद्दमें नं 40 दर्ज कर गिरफ़्तार कर लिया और बच्चो का मैडीकल टैस्ट करवाया जा रहा है।।

Exit mobile version