Home Political News अकाली सरकार की तरफ से एक महीनो में दलित लोगों को 5...

अकाली सरकार की तरफ से एक महीनो में दलित लोगों को 5 किलो गेहूँ देना भद्दा मज़ाक: किक्कर सिंह धालीवाल

0

फ़रीदकोट (शरणजीत ) बहुजन समाज पार्टी के लोग सभा हलका इंचार्ज किक्कर सिंह धालीवाल की तरफ से आने वाली 15 मार्च को साहब कांशी राम जी के जन्म दिहाड़े के सम्बन्ध में जहाँ जिले भर में नुक्कड़ मीटिंगों का सिलसिला तेज़ कर दिया गया है,वहाँ ही फरीदकोट से बड़े काफ़िले ली नौजवानों को लामबंद करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही क्योंकि अकाली भाजपा समेत कांग्रेस सरकार से लोग इतने ज़्यादा ऊब चुके हैं कि अब पंजाब में तीसरे बदल को हर कोई लाने के लिए कमर कस चुका है। उक्त मौके कीकर सिंह ने फरीदकोट के नज़दीक के गाँव घणियावाला, ज्यूणवाला,औलख,बग्गेआना समेत अनेंका गाँवों का दौरे दौरान लोगों को संबोधन करते कहा कि अकाली सरकार दलित लोगों को एक महीने में 5किलो गेहूँ देने का जो ड्रामें कर रही है,उस के साथ तो मुर्गा भी नहीं रज्जदा,फिर परिवार का पेट कैसे भरते। उनहोने कहा कि अब समय आ गया है कि आने वाली 15 मार्च को नव्हा शहर में साहब काशी राम जी के जन्म दिहाड़े पर विशेष तौर पर पहुँच रही बहन कुमारी मायआवती के विचार सुनो जिससे पंजाब अंदर आने वालों विधान सभा झुंड दौरान लुटेरा टोलों का नामो निशान ही मिटा दिया जाये। इस मौके बीबी जसपाल कौर जिला प्रधान स्त्री विंग न,बलजीत सैनी, बूटा बग्गेआना, थाना सिंह,गुरदीप सिंह, जगसीर सिंह रणसिंघवाला,मलकीत सिंह सरांवा हलका प्रधान जैतों,इंद्रजीत सिंह चन्दभाण समेत अनेंका अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version