Home Crime News जेल अंदर कैदी के ऐच.आई.वी और तपेदिक के टैस्ट किये गए।

जेल अंदर कैदी के ऐच.आई.वी और तपेदिक के टैस्ट किये गए।

0

फरीदकोट(शरणजीत ) स्टेट एडज़ कंट्रोल सोसायटी पंजाब की तरफ से ज़िला जेलों में कैदी की ऐच.आई.वी जांच चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत माननीय डी.जी.पी जेल पंजाब और माननीय चिवल सर्जन के निर्देश अनुसार ज़िला एडज़ कंट्रोल अफ़सर /ज़िला तपेदिक अफसर डों मनदीप कौर की निगरानी नीचे जिलां माडरन जेल फरीदकोट में टी.बी /ऐच.आई.वी सकरीननिंग कैंप लगाया गया।इस कैंप दौरान लगभग 125 मरीज़ों की मैडीकल जांच की गई और 377 के करीब मरीज़ों की ऐच.आई.वी स्क्रीनिंग और काउसलिंग की गई।इस कैंप में डें मनदीप कौर की तरफ से मरीज़ों को टी.बी और ऐच.आई.वी के लच्छना और इस से बचाव बारे विस्तार पहले जानकारी दी गई।इस कैंप को सुचारू ढंग के साथ चलाने के लिए ज़िलें जेल प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग दिया गया।इस कैंप में समूह ऐन.टी.पी.सी और आई.सी.टी.सी स्टाफ जिस में हरमनदीप(सुपरवायजर),गुलशन ( सुपरवायजर),अमनदीप मेहता,हरी सिंह,निशात हांडा,रोहत हांडा,भुपिन्दर सिंह,विकास,मनजौत,मोनिका और मनजीत सिंह आदि ने विशेष योगदान पाया।

Exit mobile version