Home Political News पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह दो दिन के ...

पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह दो दिन के दौरे के लिए फरीदकोट पहुँचे

0

फरीदकोट:(शरणजीत ) आज पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री फरीदकोट में मालवे के नौजवान नेताओं और पुराने टकसाली कांग्रेसी नेताओं के घरों में जा कर 2017 मतदान का आग़ाज़ करने के लिए करेंगे मीटिंग करने के लिए पहुँचे।सब से पहले कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से बाबा फ़रीद गुरुद्वारा साहब में बनी फ़रीद जी के पुरातन समय से पेड़ पर चादर चढ़ाई और माथा टेका गया जहाँ गुरुद्वारा बाबा फ़रीद जी के मुख्य सेवक इन्द्रजीत सिंह खालसा की तरफ से पूर्व मुख्य मंत्री को सरोपा भेंट किया गया।इस से फ़ौरन बाद कैप्टन सधूं पैलस में नौजवानों की बात नौजवानो के साथ सांझी करने के लिए रवाना हो गए।जहाँ कैप्टन की तरफ से नौजवानों की तरफ से किये सवाला का जवाब भी दिए गए।और इस के बाद कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से पुराने टकसाली नेताओं के घर भी शिरकत की गई। यहाँ पहुँचे कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पत्तरकारो की तरफ से किये सवाला के जवाब में कहा कि मिशन 2017 शुरू हो चुका है और इसी सिलसिले में आज फरीदकोट पहुँचे हैं और उन्होंने कहा सभी पंजाब में भी जा रहे हैं।जब उन को आज के प्रोगराम बारे पूछा गया तो उन को जवाब देने के लिए ऐम.ऐल.ए. जुगिन्दर सिंह का सहारा लेना पड़ा जिस पर ऐम.ऐल,ए जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि आज जो स्टूडैंट हैं उनके सवालो के जवाब दिए जायेगे और कल वह किसानों के साथ उनके मसलो को ले कर बातचीत की जायेगी।

Exit mobile version