Home Religious News समाज सेवा सुसाईटी ने गंऊ रक्षा दल को दीया समर्थन-सतीश

समाज सेवा सुसाईटी ने गंऊ रक्षा दल को दीया समर्थन-सतीश

0

राजपुरा : गौरक्षा दल के हेड दफ़्तर गौंशाला राजपुरा में गौरक्षादल के राष्ट्रीय प्रधान सतीश कुमार ने रजीव खन्ना को सरूपा व तलवार भेंट कर गौरक्षादल में शामिल किया। समाज सेवा सुसाईटी के प्रमुख रजीव खन्ना ने साथियों समेत गौरक्षादल का समर्थन का भी एेलान किया वहीं खन्ना ने कहा की पटियाला में गौरक्षादल की एक मज़बूत टीम गठित की जाएगी, पटियाला ज़िला में पुरन रुप से गौं तस्करी पर नकेल कसी जाएगी। वहीं राष्ट्रीय प्रमुख सतीश कुमार ने कहा की जल्द ही खन्ना का गौरक्षादल की विशेष जिमेदारी सौंपी जायेगी खन्ना काफ़ी अरसे से गौंरक्षादल के साथ काम कर रहे है गौंरक्षा के मामले में किसी से भी समझौता नही करते सच्चे गौं भक्त है और जल्द ही गौंमाता के हत्यारों से समझौता करने वाले अखोते हिन्दु लिडरों को भी समाज में नंगा किया जायेगा,वहीं खन्ना ने बताया की सतीश कुमार जी बड़े लम्बे समय से गौंमाता की सेवा कर रहे है तथा उनहों ने अपनी जान तक की परवाह न करते हुए हज़ारों बुचड़ो से गौंमाता को आज़ाद करवा कर बुचड़ो को सलाखों के पिछे पहुँचाया इस मौके पर उपस्थित रहे नरेश पंडीत, बाबा नामधारी,हिन्दू सुरक्षा समिती के राजीव कुमार (उर्फ़ विक्की) ,गुरप्रीत हैपी,गोल्डी, काला,गोरा,नोना आदी उपस्थित रहे।

Exit mobile version