Home Crime News जीटी रोड पर सुखदेव ढाबे के सामने स्कूल बस और कार...

जीटी रोड पर सुखदेव ढाबे के सामने स्कूल बस और कार की टक्कर में कार सवार इंजीनियरिंग के दो छात्रों की मौत

0

सोनीपत : सोनीपत में जीटी रोड पर सुखदेव ढाबे के सामने स्कूल बस और कार की टक्कर में कार सवार इंजीनियरिंग के दो छात्रों की मौत हो गई और उनके दो साथी घायल हो गए। घायलों को सिविल हास्पिटल में भर्ती करवाया गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे का शिकार हुए दोनों छात्र आइआइटीएम मुरथल के छात्र थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। गनीमत रही की हादसे के समय स्कूल बस में कोई छात्र मौजूद नहीं था
रोहिणी दिल्ली निवासी मन्नी चावला मुरथल स्थित आइआइटीएम इंजीनियरिंग संस्थान में बीटेक का छात्र था। वह बुधवार को अपने साथी रोहिणी दिल्ली निवासी रोहित के साथ अपने संस्थान में आया था। बुधवार दोपहर बाद दोनों साथी अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने व खाना खाने के लिए संस्थान से निकल लिए। इसी दौरान मन्नी के दो साथी घरोंड़ा, करनाल निवासी अरूण व परनोट, जम्मू निवासी पारस भी उनकी कार में सवार हो गए। कार को मन्नी सिंह चला रहा था। बाद में वह खाना खाने के बाद दिल्ली में सीएनजी लाने के लिए निकल गए। जब वह सुखदेव ढाबे के सामने पहुंचे तो इसी दौरान स्कूल बस और उनकी कार को टक्कर मार दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर पानीपत लेन से दिल्ली लेन पर आ गई। हादसे में का सवार मन्नी चावला व पारस की मौत हो गई। वहीं रोहित व अरूण की हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल हास्पिटल में भर्ती करवाया, जहां उन्हें परिजन निजी हास्पिटल में ले गए। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version