Home Crime News कृष्णा नगर क्षेत्र में कारोबारी को वंधक वनाकर लाखों रुपये...

कृष्णा नगर क्षेत्र में कारोबारी को वंधक वनाकर लाखों रुपये की लूट करने वाले वांके लाल उर्फ विजय निवासी फरह को 3 अंगुठी एक सोने की चेन 30 हजार रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया

0

मथुरा (मुकेश तिवारी) गत 22 अगस्त को कृष्णा नगर क्षेत्र में कारोबारी बृजमोहन लाल वंसल के यहां परिवारजनों को वंधक वनाकर लाखों रुपये की लूट करने वाले वांके लाल उर्फ विजय निवासी फरह को 3 अंगुठी एक सोने की चेन 30 हजार रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया उसके तीन साथी फरार।यह जानकारी एस पी सिटी में ने पत्रकारों को दी।

Exit mobile version