Home Crime News किरण चौधरी पर अनिल विज का पलटवार

किरण चौधरी पर अनिल विज का पलटवार

0

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह सोनिया गांधी पर दिए गए अपने बयान पर क़ायम हैं। माफ़ी का कोई सवाल ही नहीं। उलटा विज ने यहाँ तक कह दिया कि किरण चौधरी की ‘समझदानी’ ख़राब हो गई है। कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे अनिल विज ने एक पुलिस अधिकारी के निलम्बन के आदेश भी जारी किए।
कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुरुक्षेत्र पहुँचे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत सौ चूहे खाकर बिल्ली के हज जाने जैसी है। मैं अपने इस बयान पर क़ायम हूँ। माफ़ी का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। विज ने कहा कि मेरी गाड़ी में बैक गीयर नहीं है। साथ ही विज ने यह भी कह डाला कि किरण चौधरी की समझदानी ख़राब है। विज ने कभी अपने शब्द वापस नहीं लिए।
विज ने ज़िला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में कई समस्याओं का निपटारा किया और एक मामले में कार्रवाई न करने पर थाना सदर के तत्कालीन एसएचओ को सस्पेंड करने के आदेश दिए। अधिकारियों को बैठक में तैयारी करके न आने पर विज ने लताड़ लगाई। खेल मंत्री ने कहा पिछली सरकार खिलाड़ियों के साथ ड्रामा करके गई। 70 करोड़ रुपए खिलाड़ियों के बक़ाया हैं। वर्तमान सरकार 11 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय और 6 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करेगी।

Exit mobile version